Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क डीवीसी मोड़ के पास मंगलवार दोपहर 12:30 के आसपास भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डीवीसी मोड ट्रैफिक सिग्नल पर करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार को एलपीजी गैस टैंकर ने रौंद दिया. ट्रक चक्का के नीचे आकर बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृत बाइक सवार की पहचान आदित्यपुर भाटिया बस्ती रहने वाले गोपाल मंडल के रूप में की गई है।गैस टैंकर आदित्यपुर से गम्हरिया की तरफ जा रहा था। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर टैंकर चालक भागने में सफल रहा। इधर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं शव कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई की जा रही है।