सरायकेला: मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा गुरुवार जिला समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर में हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने भी सेल्फी ली और मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर भी किया। इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा के जिले में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र में दो चरणों में चुनाव होने वाली है, 13 मई को सिंहभुम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण सरायकेला एवं खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगी, जबकि 25 में को रांची संसदीय सीट अंतर्गत संपूर्ण ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन अधिक से अधिक मतदान के लिए यह जागरूकता अभियान प्रारंभ की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी सरकारी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी अभियान प्रारंभ की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।
1 Comment
Pingback: Saraikela Youth Congress loss: लोकसभा चुनाव से