SARAIKELA: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से कार सवार दो युवक कार टंकी में पेट्रोल फुल करवा कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद घटना की पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- सरायकेला सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति हुए घायल
जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के कर्मी राजकुमार ने बताया कि रात के समय सफेद रंग की स्विफ्ट कार से दो लोग आए जिसमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और उसने टैंक फुल करने का कहा एवं शौचालय चल गया. थोड़ी देर के बाद जब वह वापस आया तो उसने बिल मांगा, जब तक पेट्रोल पंप की कर्मी बिल लेकर लौटता तब तक कार सवार वहां से भाग गया. जिसकी सूचना उन्होंने पेट्रोल पंप के प्रबंधक को दी. वहीं पेट्रोल पंप के प्रबंधक रमेश कुमार ने कहा कि उनका एकमात्र पेट्रोल पंप है जो क्षेत्र में 24 घंटे की सुविधा देता है. जहां रात के समय एंबुलेंस एवं प्रशासन की गाड़ियां भी तेल भरवानी आती हैं. अगर ग्राहक इस तरह की हरकतें करेंगे तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि इस तरह की हरकत करने से जिम्मेवारी पेट्रोल भरने वाले कर्मी की होती है और उन्हें उतना वेतन नहीं मिलता, जितना का नुकसान हो गया है. अगर किसी को भी इसकी सूचना मिलती है तो वह जल्द से जल्द पेट्रोल पंप में सूचित करें. गाड़ी संख्या BR 01CC 0458 बताई गई है.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela IPS Posting:नव प्रतिनियुक्त आईपीएस डॉ बिमल कुमार बने सरायकेला के नए एसपी