Saraikela Police and Security Forces Joint action: नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, एस0एस0बी0 समेत सरायकेला चाईबासा जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई

Saraikela:सरायकेला खरसावां जिला पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों द्वारा छिपाए गए विस्फोटक को नष्ट करते हुए सुरक्षा बलों को टारगेट का नुकसान पहुंचाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

ये भी पढे:- Saraikela: सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने नक्सल प्रभावित क्षेत्र से 12 केन IED बरामद बम दस्ता ने किया निष्क्रिय

बरामद विस्फोटक

प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के समीप पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छिपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर क्षति पहॅूचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व छिपाकर रखा गया है। जिसके आलोक में सरायकेला-खरसावॉ पुलिस के साथ चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर सी0आर0पी0एफ0 एवं एस0एस0बी0 का एक संयुक्त अभियान का गठन करते हुए 31.07.2025 को कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया.संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान दिनांक-31.07.2025 को कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के समीप पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाकर रखे गये 1. एक ब्लू कलर का प्लास्टिक कन्टेनर में अमोनिया नाईट्रेट पाउडर-20 पैकेट (प्रत्येक 01 कि0ग्रा0) 2. बड़ा स्टील कन्टेनर में अमोनिया नाईट्रेट पाउडर-40 पैकेट (प्रत्येक 01 कि0ग्रा0) कुल 60 कि0ग्रा0 अमोनिया नाईटेªट का पाउडर के साथ वैसिलीन पेट्रोलियम जैली-10 पैकेट (प्रत्येक 42 ग्रा0) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अभियान दलः-
1. सरायकेला-खरसावॉ पुलिस।
2. चाईबासा पुलिस।
3. झारखण्ड जगुआर।
4. सी0आर0पी0एफ0।
5. एस0एस0बी0।

जिला पुलिस द्वारा जानकारी दिया गया है कि यह अभियान नक्सलवाद के विरुद्ध सुरक्षा बलों की सतर्कता, समन्वय और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।