Saraikela : ज़िले के चौका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-33 पर पंजाब, हरियाणा आदि क्षेत्रों के ट्रक चालकों को एक व्यक्ति साधु का भेष धारण करके डोडा का चूर्ण बेच रहा था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को चौका थाना क्षेत्र में डोडा बेचने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसे भी पढ़ें :- “पुष्पा” फिल्म के अंदाज में हो रही थी शराब की तस्करी , चौका पुलिस ने किया भंडाफोड़
वहीं, ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. ट्रक चालक सुखदेव सिंह से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि थोड़ी देर पहले ही एक साधु बाबा से डोडा खरीदा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक सुखदेव सिंह को श्रीराम होटल ले जाकर डोडा बेचने वाले साधु बाबा की पहचान कराई. पुलिस ने मौके पर साधु बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया. डोडा बेचने वाला व्यक्ति चौका थाना के पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक बड़ामटाँड़ निवासी हैं. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक ने स्वीकार किया है कि वह पंजाब और हरियाणा के ट्रक चालकों को डोडा का चूर्ण बेचता था. अपने घर पर ही डोडा रखता है. पुलिस ने पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक के घर की तलाशी ली थी. जहां से 14 किलोग्राम डोडा चूर्ण बरामद किया गया है. पुलिस ने डोडा चूर्ण बेचने के आरोप में चौका थाना के बोड़ामटाँड़ निवासी पप्पू मोदक उर्फ कार्तिक मोदक तथा डोडा खरीदने वाले पंजाब के ट्रक चालक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया है. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, अभिजीत कुमार, जवान मथियास जॉन मुर्मू एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा में ईसाई समुदाय ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर मणिपुर में ईसाईयों के साथ हो रही घटनाओं का जताया विरोध