Saraikela Strange incident: सावन के पावन महीने में यहां ईमली पेड़ से निकलने लगा दूध ,भक्त जुटे पूजा अर्चना में

Saraikela:सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली में रविवार सुबह अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां ईमली के एक पेड़ से लोगों ने दूध जैसा प्रतीत सफेद रंग का तरल पदार्थ निकलते देखा इसके बाद  लोगो की भीड़ लग गई।

ये भी पढ़ें:कपाली : गोलीकांड में घायल मोहम्मद रागिब की इलाज के क्रम में मौत

ईमली पेड़ से दूध निकालने पर पूजा अर्चना में झूटे श्रद्धालु
कपाली के केंदडीह बस्ती में रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे मौजूद एक ईमली के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकलता देखा। इसके बाद लोगों में उत्सुकता और कौतूहल बढ़ गई ।इस अजीबोगरीब घटना को देखने लोग सड़क किनारे जमा होने लगे। कुछ ही देर में घटना जंगल के आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। जिसके बाद सुबह से ही पेड़ के पास लोगों का जमावड़ा लग गया। इस बीच लोग वहां पूजा अर्चना करने जुट गए हैं ।कुछ लोगों का मानना है कि सावन के इस महीने में पेड़ से दूध निकालना किसी चमत्कार से काम नहीं है. धीरे-धीरे ईमली पेड़ की पूजा करने लोग यहां दूर दराज से भी पहुंच रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा योजना तैयार की जा रही है कि आगे यहां वृहद स्तर पर पूजा अर्चना आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *