Saraikela:सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली में रविवार सुबह अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. यहां ईमली के एक पेड़ से लोगों ने दूध जैसा प्रतीत सफेद रंग का तरल पदार्थ निकलते देखा इसके बाद लोगो की भीड़ लग गई।
ये भी पढ़ें:कपाली : गोलीकांड में घायल मोहम्मद रागिब की इलाज के क्रम में मौत









