Saraikela:सरायकेला ज़िले के राजनगर थाना क्षेत्र के डांडू गांव में भारी बारिश के कारण मिट्टी का कच्चा मकान गिरने से 10 लोग मलबे में दब गए।
ये भी पढ़े:-सरायकेला-कांड्रा में दो अलग – अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल


राजनगर प्रखंड के डांडू गांव में शुक्रवार की शाम एक मिट्टी का घर अचानक गिर गया. मलबे में दबने से अरविंद लोहार (7) और उसकी मां शांति लोहार (27) की मौत हो गई. घर में मौजूद अन्य आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद सात को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ मलय कुमार, और स्थानीय मुखिया सानो टुडू घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया।

मिट्टी का मकान ढहने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत परिवार हुआ घायल
सरायकेला खरसावां: जिले में लगातार बारिश से मिट्टी के मकान गिरने की घटना लगातार बढ़ रही हैं ,इसी क्रम में खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल शिमला में शनिवार मुन्ना बोदरा का मिट्टी का मकान ढह गया।
जहां मलबे में दबने से उसके 5 वर्षीय पुत्र बजाय बोदरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में मुन्ना बोदरा उसके पत्नी अनुष्का बोदरा एवं ढाई वर्षीय पुत्री गुरबारी बोदरा भी घायल हो गई है। घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मिट्टी के मकान का मालवा हटाया और मलवा हटाने के बाद सभी को एक-एक कर मालवा से बाहर निकाले और सरायकेला सदर अस्पताल ले गए ,जहां 5 वर्षीय बजाई बोदरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद मुन्ना बोदरा को होश में आया ।इधर उसके ढाई वर्षो पुत्री एवं पत्नी अनुष्का को भी चोट लगा है।घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है और राहत बचाव का कार्य जारी है ।
http://बहरागोडा : मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से 3 महिला मजदूर की मौत, 4 महिला घायल