सरायकेला: जिले के सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला मौज में सड़क निर्माण व चौड़ीकरण कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण का स्थानीय ग्रामीण एवं रैयतदारो ने कड़ा विरोध किया है, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर बावजूद ग्रामीणों पर लाठियां भी बरसाई गई।
ये भी पढ़े: Saraikela- Ichagadh Police Dispute with villagers: ईचागढ़ पुलिस को ग्रामीणों ने रोका, बिना ग्राम सभा अनुमति के अवैध बालू रेड करने पहुंचे पुलिस का विरोध, छुड़ा ले गए ज़ब्त वाहन
