Saraikela: सोमवार देर दिन रात ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पातकुम पुलिया के पास ईचागढ़ पुलिस के साथ अजीबो-गरीब घटना घटी है. यहां पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. उग्र ग्रामीणों के कोप का भाजन ईचागढ़ थाना प्रभारी को भी बनना पड़ा.

ये भी पढ़े: saraikela illegal mini liquor factory: ईचागढ़ में चल रहे अवैध मिनी शराब फैक्टरी पर छापा, 180 पेटी अवैध शराब बरामद, जाने कौन था? फैक्टरी का संचालक.
