Saraikela (सरायकेला) : जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत केंद्रपोसी गांव में पारिवारिक विवाद हुए 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Saraikela -Gamharia Murder: जमीन विवाद में तेज धार हथियार से काटकर व्यक्ति की हत्या
सरायकेला थाना अंतर्गत केंद्रपोसी गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण हेंब्रम की बीते 16 जुलाई को हत्या हुई थी, इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक के सौतेले भाई मनोज इमरान एवं मदन हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर आपसी रंजिश पुलिस के पड़ताल में सामने आयी है. एसपी ने बताया कि मृतक लक्ष्मण हेंब्रम के के पिता ने तीन शादियां की थी, सौतेले भाई दूसरी मां के संतान थे, और ये जमीन जायदाद में हिस्सा मांग रहे थे. जिसको लेकर उनके बीच कई दिनों से विवाह चल रहा था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मृतक का खून से सना कपड़ा आदि भी बरामद किया है.
आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर एस पी के निर्देश पर गठित छापामारी दल में सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार, सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल थे.