Saraikela: सरायकेला खरसावां जिले में स्वतंत्रता दिवस उत्सवपूर्ण माहौल में मनाया गया मुख्य कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई जहां झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
ये भी पढ़े:- INDEPENDENCE DAY WISHES: 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर THE NEWS 24 LIVE.COM सभी विज्ञापनदाताओं एवं तमाम पाठकों को शुभकामनाएं
विज्ञापन:-
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
इससे पूर्व मंत्री ने स्टेडियम की परिक्रमा कर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मौके पर मंत्री द्वारा जिले में विभिन्न विभागों में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उपायुक्त रविशंकर शुक्ल पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत एवं जिलों के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य खनिज संपदा से भरा हुआ है , यहां के लोगों का मुख्य पैसा कृषि है, और कृषि के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। किसानों के हर खेत को पानी पहुंचाने के उद्देश्य है, ताकि यहां सालों भर किसान अपनी खेतों पर फसल उगा सके। उन्होंने कहा सरकारी योजनाओं में और अधिक लोगों को लाभ दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है।