Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा डिजिटल माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरंडा क्षेत्र में एक सफल फील्ड विज़िट का आयोजन किया गया. जिसमें 3D और 360 डिग्री वीडियो के माध्यम से वर्चुअल टूरिज़्म कंटेंट तैयार किया गया.
तोरलो जलाशय को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने का करेंगे प्रयास : निरल पुरती
यह कार्यक्रम जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती रूपा रानी तिर्की के मार्गदर्शन में संचालित हुआ. पर्यटन विभाग के श्री के.के. दास द्वारा फील्ड समन्वय किया गया, साथ ही दिल्ली से आई टेक्निकल टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया. डीएसओ कार्यालय से सुश्री अर्चना और सुश्री मनीषा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0