Novamundi (नोवामुंडी) : नोवामुंडी प्रखण्ड के कोटगढ उच्च विद्यालय परिसर में कोटगढ पंचायत और दूधविला पंचायत के ग्रामीणों के लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, बीडीओ अनूज बांडों, मुखिया बमिया चांपिया, मुंडा राधे श्याम चतोंबा ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग ने की छापेमारी, एक जमीन के बड़े मामले में हो रही छापेमारी
दोनो पंचायतों के कुल 977 लाभुकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि आज झारखंड सरकार की ओर से एक ही जगह आप सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही और सभी भी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं आप सभी इसका लाभ जरूर उठाए.
बीडीओ अनूज बांडों के द्वारा जेएसएलपीएस समूह के 10 दीदियों के बीच आईडी कार्ड का वितरण किया गया और गोद भराई और मुंह जुठी की रस्म भी अदायगी की गई. शिविर में मंईया सम्मान योजना के लिए 170 आवेदन, पेंशन योजना के लिए 68, अबुआ आवास योजना के लिए 539, राशन कार्ड के लिए 80, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 19 मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 01, मुख्यमंत्री पशु धन योजना के लिए 22, मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ जांच और दवा वितरण 81 लोगों के बीच किया गया. बिजली कनेक्शन के लिए 9, शौचालय के लिए 19, पेयजल के लिए 9, जेएसएलपीएस समूह की ओर से 10 आईडी कार्ड का वितरण, जॉब कार्ड के लिए 63 आवेदन, बिरसा फसल योजना के लिए 82 आवेदन, स्टेवरी और केला पौधो के लिए 55 आवेदन फार्म जमा हुए.
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://सारंडा पीड़ के मुंडा-मानकी के साथ नोवामुंडी सीओ ने की बैठक, समस्याओं पर की गई विस्तृत चर्चा