Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम की चल रही छापेमारी के बाद एसीबी की टीम ने सीओ मनोज कुमार को पूछताछ कर अपने साथ राँची ले गई. एसीबी की टीम ने सुबह से सीओ कार्यालय और आवास पर कागजात खंगाला.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी अंचल कार्यालय में निगरानी विभाग ने की छापेमारी, एक जमीन के बड़े मामले में हो रही छापेमारी
अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के निगरानी में नोवामुंडी आयी थी. अहले सुबह 5:35 बजे पहले सीओ के चालक अजयराम रविदास को उठाया. यहाँ से सीधे अंचल नाजीर के क्वाटर में 6 बजे दबिश दी. यहाँ से कार्यालय की चाभी के साथ सीओ आफिस पहुँचे. तब तक डीएसपी ने सभी अंचल कर्मियों को चुपछाप अपनी अपनी कुर्सियों में बैठने को कहा.
जानकारी अनुसार एसीबी की टीम अपने साथ साहेबगंज के बडगाई अंचल के राजस्व कर्मचारी और अंचल निरीक्षक को भी नोवामुंडी लेकर आये थे और तीनों से आमने सामने बैठाकर पूछताछ किये. इस दौरान नोवामुंडी अंचल के कर्मी गणेश लागुरी, लखींद्र कुम्हार, बोदरा और साहू हाई स्कूल कोटगढ में लगे सरकार आपके द्वार शिविर में आये थे. लेकिन सभी कर्मचारियों को दोबारा यहाँ से पकड़ कर नोवामुंडी अंचल कार्यालय ले गये और पूछ ताछ की.
इसे भी पढ़ें : http://एसीबी ने मनोहरपुर रेंजर को रंगे हाथों दबोचा, 99 लाख रुपए बरामद