प्रोन्नति देने के लिए वरीयता लिस्ट जारी नहीं करने के मामले में किया शोकॉज
Ranchi : पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को शोकॉज जारी किया गया है. साथ ही इनके वेतन पर भी रोक लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद : वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए सफाई कर्मी
राज्य के पाच जिलों के डीएसई के खिलाफ कार्रवाई का यह आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान दिया. जिन जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. उनमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, रांची, लातेहार व पलामू शामिल है. इन जिलों के द्वारा वाणिज्य से स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने के लिए वरीयता लिस्ट जारी नहीं की गयी. जबकि, इस संबंध में विभाग द्वारा जिलों को निर्देश दिया गया था. वहीं, पोशाक वितरण में शिथिलता की वजह से सिमडेगा, रांची, हजारीबाग, खूंटी व लातेहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को भी शोकॉज जारी किया गया है. वहीं, न्यायिक मामलों में शिथिलता बरतने के मामले में रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : http://लंबित योजनायें निर्धारित समयावधि में पूर्ण हों, फील्ड विजिट करें पदाधिकारी – उपायुक्त