Adityapur: आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान में सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से सनसनी

Adityapur (आदित्यपुर) : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र से सटे जागृति मैदान में शनिवार तड़के सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह (58) का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.

Saraikela Two inspectors removed: आदित्यपुर थाना प्रभारी समेत दो इंस्पेक्टर हुए विरमित

जानकारी के अनुसार उनका शव मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित मुर्गा दुकान के पीछे पाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. अरुण सिंह रांची से मालखाना का चार्ज देने आए थे. वे पूर्व में आरआईटी थाने में पदस्थापित रह चुके थे और अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक के हाथ और कान से भी खून निकल रहा था. हालांकि आरआईटी थाना प्रभारी संजीव सिंह ने कहा है कि सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

http://Adityapur Police Success: आदित्यपुर पान दुकान कॉलोनी से लाखों की चोरी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार