Kharswan (खरसावां) : हरिभंजा समेत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में शनिवार की शाम प्रभु जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्र धूम धाम से संपन्न हो गयी. पुरोहितों द्वारा चतुर्था मूर्ति (प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन) को रथ पर आरुढ़ कराया गया. इसके पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष को खींच कर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर तक पहुंचाया.
बाहुड़ा रथ यात्रा कर जन्मवेदी से लौटे भगवान जगन्नाथ
