Simdega (सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमंजरा मांझी टोली में एक बेटी ने अपने ही पिता को धारदार करणी से मारकर उसकी हत्या कर दी है.
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा : दो नाबालिक लड़कियों के साथ गैंगरेप, चार युवक गिरफ्तार
मृतक सोमारू बड़ाइक राजमिस्त्री का काम करता था. किसी बात को लेकर सोमारु की बेटी उससे गुस्सा गई और उसने धारदार करणी से अपने पिता पर धड़ाधड़ हमला कर दिया. जिससे सोमारू खून से लथपथ होकर पड़ोस के घर के आंगन में पहुंचकर दम तोड़ दिया. आज सुबह जब लोगों ने उसका शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि कोनमंजरा मांझी टोली निवासी मृतक सोमारू बड़ाईक की बेटी मानसिक रूप से विछिप्त है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की सूचना के बाद कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि भी घटना स्थल पहुंचकर हालत का जायजा लिया.
इधर, घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि आखिर इतना गुस्सा बेटी को क्यों आ गया. जिससे उसने अपने ही पिता को धारदार हथियार से काटकर मार डाला.
इसे भी पढ़ें : http://बाप ने 2 माह की मासूम बच्ची को पानी रखने के बर्तन में डुबोकर मार डाला, पुलिस ने भेजा जेल