Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ानंदा गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मुर्गा महादेव से वापस लौट रहे यात्रियों से भरा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में सवार करीब एक दर्जन से अधिक महिलाऐं एवं युवको को गंभीर चोटें आई है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में दाखिल करवाया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी अनुसार चाईबासा के कुम्हार टोली से दर्जनों डाक बम श्रद्धालु रविवार को मुर्गा महादेव मंदिर गये हुऐ थे. सोमवार को पुजा अर्चना कर सभी छोटा हाथी वाहन से वापस लौट रहे थे. वापस आने के क्रम में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ानंदा गाँव के समिप चालक को निंद कि झपकी आ गई. जिससे छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया. इस दुर्घटना में टैंपो में सवार 12 श्रद्धालुओ को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया. जहां सीएचसी प्रभारी की देख रेख में सभी गंभीर रुप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.
ये कांवरिया हुए घायल :-
बेबी बरहा(22), आनन्द बरहा(20), संगीता बेहेरा(20), समीर तांती(16), जीत कुमार नायक, सोनी टोपनो(27), राखी बरहा(20), शितल(13), शालु बरहा(25), निशा खालको(20), कंचन बेहेरा(30), काबिल योगी(21)