Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप – बी के अंतिम लीग मैच में लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को तीन विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे चार अंक हासिल किए बल्कि क्वार्टर फाईनल में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली। आज की जीत के साथ ही लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कुल दस अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर पहूँच गई है। क्वार्टर फाईनल में अब इसका मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चक्रधरपुर से 21 नबंवर को होगा।
इसे भी पढ़ें : एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग 2021-22, रूंगटा ग्रुप की लगातार दूसरी जीत
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए। हलांकि टीम के सात विकेट 121 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पितांबर ने पाँच चौकों एवं पाँच छक्कों की मदद से मात्र 37 गेंदों पर 65 रन ठोक कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुँचाया। अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक सम्राट ने 42 रन, रोनित थापा ने 16 रन एवं मो० ओवैस अंसारी ने 11 रन बनाए। लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से पियुष कुमार ने 39 रन देकर तीन तथा शिवम कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। विवेक चौरसिया एवं अजय प्रधान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब ने सभी बल्लेबाजों के मिलेजुले प्रयास से 25.3 ओवर में 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने सात विकेट भी गंवाए। इस टीम की ओर से ललित सिंह भोज ने 35 नाबाद रन, रोहित उरांव ने 32, सौरभ गुप्ता ने 29, पियुष कुमार ने 22, अजय प्रधान ने 20, कप्तान विवेक चौरसिया ने 19 नाबाद रन तथा अंकित मिश्रा ने 14 रन बनाए।
देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान ओवैस अंसारी ने 52 रन देकर तीन विकेट तथा शुभम रॉय ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रोनित थापा एवं विप्लव मंडल को एक-एक सफलता हाथ लगी। एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग का अंतिम लीग मैच 19 नबंबर को फ्रेंडस क्लब चाईबासा एवं लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-सी का ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें यह तय होगा कि कौन सी आठवीं टीम क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का करेगी।
वैसे अब तक खेले गए लीग मैच के परिणाम के आधार पर ग्रुप-ए से चाईबासा क्रिकेट क्लब एवं शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर, ग्रुप-बी से लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर एवं स्टूडेंट क्लब चाईबासा तथा ग्रुप-सी से प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा एवं ग्रुप-डी से एस० आर० रुंगटा ग्रुप चाईबासा तथा राइवल क्लव गुवा क्वार्टर फाईनल में पहले ही पहूँच चुकी है।
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24