चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के न्यू सनराइज क्लब उलीडीह की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्वामी ब्रदर्स चिरची बनाम पिंक सिटी के बीच खेला गया, जिसमें स्वामी ब्रदर्स चिरची की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिंक सिटी को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ
अन्य टीमों का प्रदर्शन
प्रतियोगिता में
-
तीसरा स्थान : बरकुंडिया एफसी
-
चौथा स्थान : संजू बाबा एफसी
-
पांचवां स्थान : ड्रीम बॉयज
मुख्य अतिथि रहे एसडीपीओ समीर सवैया
फाइनल सह समापन समारोह में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। समापन अवसर पर उन्हीं के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
खेल में उज्ज्वल भविष्य की अपील
अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और लगन से खेलना चाहिए, तभी सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।
नकद पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता में
-
विजेता स्वामी ब्रदर्स चिरची को 21 हजार रुपये नकद,
-
उपविजेता पिंक सिटी को 11 हजार रुपये नकद,
-
तीसरे स्थान पर रही बरकुंडिया एफसी को 6 हजार रुपये,
-
चौथे स्थान पर संजू बाबा एफसी एवं
-
पांचवें स्थान पर रही ड्रीम बॉयज टीम को 5-5 हजार रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
आयोजन समिति का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखलाल सरदार, मिथलेश गोप, शंभू गोप, राजेंद्र गोप, मुन्ना पान, छोटा सवैया सहित आयोजन समिति के सत्यवान पान, साजन सवैया, राकेश गोप, जितेंद्र गोप एवं सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।









