Gamharia:राउरकेला (ओडिशा) में आयोजित चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कॉन्सेप्ट में टाटा ग्रोथ शॉप ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। इस आयोजन में कंपनी की मैकेनिकल मेंटेनेंस टीम टास्क मास्टर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचारपूर्ण कार्यशैली के लिए गोल्ड अवार्ड प्रदान किया गया।
यह सम्मान पाकर टाटा ग्रोथ शॉप की टीम अब नेशनल लेवल कॉम्पिटिशन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। टीम में फसिलिटेटर शुभदीप नंदी, टीम लीडर देबाशीष आईच और सदस्य स्नेहा पाइन, ज़ुल्फ़िकार हैदर, श्यामल मंडल, राकेश कुमार महतो और राजेंद्र मंडल शामिल थे।कंपनी प्रबंधन का मानना है कि यह सफलता कर्मचारियों की मेहनत, टीमवर्क और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस अवार्ड से न केवल टीम का मनोबल बढ़ा है, बल्कि टाटा ग्रोथ शॉप की उद्योग जगत में प्रतिष्ठा भी और मजबूत हुई है।
चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कॉन्सेप्ट एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जहां उद्योगों की विभिन्न टीमें गुणवत्ता सुधार और तकनीकी नवाचार से जुड़े अपने विचार और प्रोजेक्ट प्रस्तुत करती हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें भविष्य के उद्योगिक विकास में योगदान देने की दिशा में काम करती हैं।
http://TGS अधिकारी-कर्मचारियों को मिला इलेक्ट्रिक व्हीकल की सौगात