Jamshedpur (जमशेदपुर) : टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच 28 अगस्त 2025 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए वार्षिक बोनस के भुगतान पर सहमति व्यक्त की गई है.
समझौता ज्ञापन के तहत, वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए कंपनी के सभी संबंधित विभागों और इकाइयों के योग्य कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में कुल 303.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा.
इसमें से जमशेदपुर स्थित डिवीज़नों सहित ट्यूब डिवीज़न के लगभग 11,446 कर्मचारियों के बीच वार्षिक बोनस के रूप में 152.44 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देय वार्षिक बोनस की न्यूनतम राशि (पूर्ण उपस्थिति पर) ₹39,004/- और अधिकतम राशि (वास्तविक उपस्थिति के आधार पर) ₹3,92,213/- होगी.
स्टील कंपनी के अधिकांश कर्मचारी बोनस भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2015 में निर्धारित वेतन/मजदूरी की सीमा से अधिक वेतन प्राप्त कर रहे हैं, जिसके कारण वे इस अधिनियम के अंतर्गत बोनस के पात्र नहीं हैं. इसके बावजूद, अपनी दीर्घकालिक परंपराओं का सम्मान करते हुए, कंपनी यूनियन से संबद्ध सभी कर्मचारियों को वार्षिक बोनस का भुगतान करेगी.
यह समझौता 28 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ. प्रबंधन की ओर से टी. वी. नरेंद्रन (सीईओ एवं एमडी), अत्रयी सान्याल (चीफ पीपुल ऑफिसर) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। यूनियन की ओर से संजीव कुमार चौधरी (अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन), सतीश कुमार सिंह (महासचिव, टाटा वर्कर्स यूनियन) एवं अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए. यह समझौता अरविंद कुमार (उप श्रम आयुक्त, जमशेदपुर एवं सुलह पदाधिकारी, झारखंड सरकार) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.