Chaibasa (चाईबासा) : नोवामुंडी कॉलेज में टाटा स्टील के एडमिन हेड दीपक श्रीवास्तव के वेस्ट बोकारो में तबादले को लेकर एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज परिवार ने उन्हें सम्मानित कर उनकी विदाई को यादगार बनाया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत करने से हुई. उन्होंने श्री दीपक को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इस दौरान
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि श्री दीपक का तबादला कॉलेज परिवार के लिए भावनात्मक क्षण है. उन्होंने हमेशा एक मार्गदर्शक, प्रेरणा और अविभावक की भूमिका निभाई. उनके योगदान को कॉलेज परिवार कभी भूला नहीं सकता. श्री दीपक श्रीवास्तव ने शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करने हुए कहा कि शिक्षक न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. सारंडा बहुल क्षेत्र में स्थित इस कॉलेज में शिक्षा का दीप जलाना एक चुनौती था. जिसे आपलोगों ने सफलतापूर्वक पूरा किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो कुलजिन्दर सिंह कर रहे थे.
इस अवसर पर टाटा स्टील के सीनियर एरिया मैनेजर श्री निशिकांत सिंह एवं कॉलेज के सहायक प्राध्यापक पीएन महतो, साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, धनी राम महतो, तन्मय मंडल, राजकरण यादव, नरेश पान, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, सीमा गोप सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.