Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से बैल चरा रहे एक किसान मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंतुगाड़ा गांव के दिगुनसाई की है। मृतक की पहचान दिगुनसाई के चाड़ी सिंकु के रूप में की गई। वह मंगलवार की दोपहर खेतो में बैल चरा रहा था। उसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया। वज्रपात से मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोरहाम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आज मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजवा दिया गया। मृतक के परिजनो ने बताया कि चाड़ी सिंकु बैलो को खेतो मे लेकर चराने गया हुआ था। दोपहर लगभग 02:30 बजे अचानक बारिश शुरु हो गई। उसी दौरान तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में वह आ गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
वहीं इस घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिगुनसाई निवासी चाड़ी सिंकु नामक व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है।