Jamshedpur (जमशेदपुर) : आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और फतेह लाईव के संपादक चरणजीत सिंह ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू से मंगलवार को जमशेदपुर परिसदन में मुलाकात की. उन्होने फर्जी पत्रकार मधुरेश बाजपेई की कारगुजारियों से आयोग को अवगत कराते हुए कहा कि आज कोई भी कहीं भी पत्रकार बन बैठता है और अवैध धंधे वालों का लाईजनर बनकर उगाही करता है जिस पर रोक लगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur SSP से मिले AISMJWA के पदाधिकारी, अवैध धंधों को बंद करवाने और पत्रकारों को सुरक्षा की रखी मांग

चरणजीत ने बीते दिनों तथाकथित पत्रकार और सरकारी राशन डीलर मधुरेश बाजपेई के फोन से हब्बा-डब्बा संचालक गोविंदा पति की धमकी व गाली-गलौज को लेकर लिखित शिकायत आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू को दी थी. आयोग को दिए गए शिकायत पत्र में परसुडीह थाना में लिखित शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात भी कही गई थी. अल्पसंख्यक आयोग ने उस मामले में संज्ञान लिया है. अपने विभागीय दौरे में शहर आने पर उन्हें मिलकर भी घटना की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि वे बुधवार को इस मामले में एसएसपी से मिलकर बात करेंगे. थाना से शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर भी वह गंभीरता से लेंगे.
चरणजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारों का निबंधन होना चाहिए ताकि असली-नक़ली का पता चले आज जिसको कोई काम नहीं है वह प्रेस लिखकर घूमकर रौब जमा रहा है.पूरे राज्य में फर्जी पत्रकार बनाने की मानों फैक्ट्री चल रही है और जिसको देखो पोर्टल बनाकर आईडी कार्ड जारी कर रहा है.
इसी क्रम में आज कोल्हान प्रभारी अजय महतो ने भी चाईबासा उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाने और मुख्य धारा से जुड़े पत्रकार साथियों को जिला स्तर पर निबंधित कर सूची जारी करने संबंधी मांग की है.मांग पत्र में अवैध धंधों से जुड़े लोगों का मीडिया के लोगो या पहचान पत्र लेकर घूमने पर रोक लगाते हुए मीडिया संवाद कार्यक्रम का प्रमंडल स्तर पर आयोजन की मांग भी की गई है.
इधर, धनबाद में भी प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त व पुलिस महानिदेशक के नाम से एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है. जहां मौके पर धनबाद जिला अध्यक्ष नेपाल महतो, संयुक्त महासचिव राहुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष रतन अग्रवाल व अन्य पत्रकार मौजूद थे. ज्ञापन सौंपने से पूर्व सभी पत्रकार साथियों ने राजेश सिंह को बोकारो प्रमंडल का दूसरी बार प्रभारी बनने पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : http://सरायकेला परिसदन में AISMJWA का जिला कमिटी विस्तार कार्यक्रम आयोजित