Chaibasa :- गुआ गोलीकांड के वीर शहीदों को शत-शत नमन अपने इन वीर शहीदों के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हम उनके बलिदान को याद कर रहे हैं. इस अवसर पर हम सभी अपने शहीदों, पूर्वजों और आंदोलनकारियों के आदर्श को आत्मसात करने और उनके सपनों का झारखंड निर्माण का संकल्प लें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी में गुवा गोली कांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा -सह – परियोजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्थल में माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें :- जो 1932 खतियान का बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा :- सीएम हेमंत सोरेन
हमारे पूर्वजों ने लंबी लड़ाई लड़ी :-
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अलग-अलग समयों में ब्रिटिश हुकूमत, शोषण जुल्म और अन्य के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ते रहे. चाहे वह अपने वजूद और अस्तित्व को बचाने का संघर्ष हो या जल जंगल और जमीन की रक्षा का. इस लड़ाई में कई ने अपने को बलिदान कर दिया. लेकिन, उन्होंने जो संघर्ष किया, उसी का परिणाम है कि आज आदिवासियों- मूलवासियों का अस्तित्व बरकरार है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले हमारी सरकार के ऊपर बेतुके आरोप लगाते हैं कि यह सरकार भ्रष्टाचारी है, इस सरकार ने माइंस लूट लिया है. विपक्ष वालों से पूछ लीजिए कि यहां माइंस किसकी चल रही है. अगर जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन देना, बच्चे-बच्चियों को शिक्षा के अवसर देना, किसानों को सशक्त करना, पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत करना – यह सब गुनाह और भ्रष्टाचार है तो ऐसा हम हर दिन, हर मिनट करेंगे.
