Chaibasa (चाईबासा) : झींकपानी प्रखंड के गांव हांथी मंडा गांव के सेलदीरी टोला के किसानों ने जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा से गांव में सिंचाई सुविधा के लिए एक 100 ट्रांसफार्मर दिलाने का मांग की है.
इसे भी पढ़ें : जीप सदस्य ने डीलरों के साथ कि बैठक, समस्याओं की ली जानकारी, 2G मशीन की जगह 5G मशीन देने की मांग की
किसानों ने मांग किया कि हमारे गांव पूर्व में जब डीजल सस्ता था तो लोग डीजल पम्प से खेती करते थे, लेकिन जबसे डीजल महंगा हुआ अब काफी दिक्कत हो रहा है. वर्ष 2024 में प्रधान संस्था द्वारा सोलर पैनल लगाया गया अब उसके माध्यम से खेती हो रहा लेकिन फिर भी पूरा किसानो को पानी नहीं मिल पा रहा है. हमारा मांग है कि अगर ट्रांसफार्मर लगा दिया जाए तो हमलोग सालों भर खेती कर पायेंगे. वैसे भी हमारे गांव खेती के कारण ज्यादा पलायन नहीं कर रहा है.

जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि हमारे आदिवासियों को नेताओं से खेती का सुविधा और रोजगार ही मांगना चाहिए लेकिन आजादी के बाद भी हम नेताओ से हंडिया दारू का मांग करते हैं. आज हम इसलिए गरीब हैं क्योंकि हम नशा में डूबे हुए हैं और खेती नहीं कर पा रहे हैं. पलायन एक गम्भीर मामला है अगर आदिवासी पलायन होने से नहीं बचेगा तो आने वाले दिनों में आदिवासी अपने भाषा, संस्कृति और जमीन से हमेशा के लिए विस्थापित हो जायेगा. मुझे खुशी है कि आप लोगों ने मुझसे खेती के लिए ट्रांसफार्मर दिलाने का मांग किया और मैं इसके लिए पूरा ताकत लगा दूंगा. आज हमारे बीच में सरकार जो योजना दे रही है वह विकास नहीं है, वह सहयोग है, विकास के लिए खेती, रोजगार, बेहतर शिक्षा ही विकास का सीढ़ी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : http://MLA को एक एक पंचायत में 10 चापाकल लगाने प्रावधान, उसके बावजूद भी ग्रामीण प्यासे – जॉन मिरन मुंडा