Adityapur :आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे आसंगी मौजा के बरगीडीह गांव में जियाडा द्वारा पूर्व में डेढ़ एकड़ जमीन खेल मैदान के रूप में चिन्हित करने के बाद अब उसे उद्योग को हस्तांतरित करने के विरुद्ध बर्गीडीह ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
बुधवार को बर्गीडीह मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष एकत्रित हुए जहाँ डेढ़ एकड़ जमीन को उद्योगों के लिए आवंटित करने के विरुद्ध ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे स्वर्गीय निरंजन महतो के पुत्र मंतोष महतो ने बताया कि वर्ष 2006 में तत्कालीन आयडा एमडी बंदना डादेल ने उद्योग सचिव को पत्र लिखकर आसंगी की मौजा अंतर्गत आदर्श विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए ढेड़ एकड़ जमीन आवंटित करने पत्र लिखा था. लेकिन वर्तमान में जियाडा उक्त भूखंड को उद्योगों के नाम आवंटित कर रही है. जिससे ग्रामीण किसी भी हाल में होने नहीं देंगे. मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि स्कूल के लिए खेल मैदान और गांव के सार्वजनिक आयोजन के लिए एकमात्र यही मैदान बचा है. जिस पर भी उद्योग लगेंगे तो बच्चे कहां खेलने जाएंगे. ग्रामीणों ने एक सुर में उक्त जमीन पर उद्योग लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है. इस मौके पर मंतोष महतो के अलावा संतोष प्रधान, रंजन प्रधान, विक्की प्रधान, परमेश्वर प्रधान, लालू प्रधान, देव महतो ,किशोर महतो, सारंगी महतो, रोहित प्रधान ,बबलू महतो, जगदीश कर्मकार ,सविता महतो ,देवयानी महतो, सोभा महतो, सरिता रानी महतो आदि मौजूद थे.