सदर अस्पताल चाईबासा की कीचड़मय जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ, त्रिशानु ने जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार

Chaibasa : सदर अस्पताल चाईबासा स्थित आपातकालीन सेवा कक्ष समीप कीचड़मय जर्जर मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए विगत दिनों पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर मांग की थी. त्रिशानु ने पत्र के माध्यम से कहा था कि सदर अस्पताल चाईबासा पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है. परंतु आपातकालीन सेवा कक्ष जर्जर मार्ग में कीचड़ इतना अधिक फैला हुआ है कि लोगों का आवागमन दूभर है. इस बरसात में मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़मय हो गया है. जिससे रोगियों की तो बात दूर सामान्य व्यक्ति भी चल नहीं सकता है. यह ओपीडी, रक्त अधिकोष, कौशल नर्सिंग कॉलेज छात्रावास आदि जाने का भी मार्ग है. आए दिन मोटर साईकिल सवार भी उधर से गुजरने के प्रयास में चोटिल हो रहे थे.

मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा को यथोचित नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके आलोक में नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संबंधित जेई को भौतिक सत्यापन कर यथाशीघ्र जर्जर को दुरुस्त करने के लिए आदेशित किया. जर्जर कीचड़मय सड़क को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जनमानस विशेष कर रोगी, वृद्ध, महिला, दिव्यांग, कौशल नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं एवं चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी को इस कीचडमय जर्जर सड़क से हो रही परेशानी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए त्रिशानु राय ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *