एक बार फिर से ब्राह्मण और पुजारी की भूमिका निभाएंगे अपने शहर चक्रधरपुर के रंगकर्मी दिनकर शर्मा

Chaibasa : दिनकर इन दिनों टीवी सीरियल में काम कर रहे है। अभी तक इन्होंने पंड्या स्टोर, ये है चाहते, कुछ बाते अनकही सी, स्वराज,और कर्माधिकारी शनिदेव जैसे सीरियल मे काम किया है। और अब बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित और shemarro उमंग टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक, चाहेंगे तुम्हे इतना। 

प्रेमचंद की कहानियों की जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध 

इस धारावाहिक में ब्राहमण के चरित्र निभा रहे है। तो दूसरी ओर दंगल टीवी मे प्रसारित होने वाले धारावाहिक, कैसा है ये रिश्ता अंजाना इस धारावाहिक में दुर्गा मंदिर के पुजारी की भूमिका कर रहे है।

यह धारावाहिक दंगल टीवी पर शाम के 7 से 7-30 तक आता है।

http://Jamshedpur Mrs India: जमशेदपुर की सागरिका पांडा ने जीता मिसेज इंडिया 2023 पीपल्स च्वॉइस का खिताब, बढ़ाया शहर का मान VIDEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *