Majhganv:- मझगांव प्रखंड परिसर स्थित आत्मा भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय मेगा केसीसी ऋण शिविर का आयोजन बीडीओ जोसेफ कंडुलना के अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच 18 लाख 37 हजार रुपए का केसीसी ऋण वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूर्वी भाग दो पूनम जेराई ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र के अंतिम किसान तक उन्हें केसीसी ऋण मिले. ताकि किसान आसानी के साथ कृषि करें और अच्छी उपज कर अपना आमदनी दोगुना कर सके. संबंधित क्षेत्र के शाखा प्रबंधक अधिक से अधिक किसानों को ऋण उपलब्ध करवाएं, ऋण देने में लापरवाही कोताही ना बरतें, सरलता के साथ क्षेत्र के किसानों को ऋण देने का कार्य करें. विशिष्ट अतिथि पश्चिम भाग जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय ने कहा कि क्षेत्र में काफी कम मात्रा में वर्षा हुई है. क्षेत्र के किसान काफी चिंतित और परेशान हैं. उन्हें आसानी के साथ केसीसी ऋण उपलब्ध करवाया जाए. ताकि वह कृषि के क्षेत्र मे खर्च कर सके. सभी शाखा प्रबंधक समय अवधि में ही किसानों को ऋण देने का कार्य करें.
बैंक ऑफ इंडिया मझगांव शाखा द्वारा 23 किसानों के बीच-1160000/- रुपए ,कॉपरेटिव बैंक मझगांव शाखा के द्वारा 5 किसानों के बीच- 155000/- रुपए, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नयागांव शाखा के द्वारा 11 किसानों के बीच- 360000/- रुपए, भारतीय स्टेट बैंक घोडाबंधा शाखा के द्वारा 4 किसानों के बीच 162000/- रुपए और ग्रामीण बैंक खैरपाल शाखा प्रबंधक को अब तक एक भी किसानों के बीच ऋण नहीं देने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर शाखा द्वारा ऋण देने में लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मझगांव प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, 20 सूत्री अध्यक्ष धनुरजय तिरिया, कृषि पदाधिकारी सिरफ बास्के,बीटीएम जेम्स सलिल होनहागा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.