सरायकेला: सरकार द्वारा गर्मी को देखते हुए तालाब और जल स्रोतों में जल स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से महत्वकांक्षी योजना के तहत तालाबों का जीर्णोधार कराया जा रहा है.जिला प्रशासन और आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र अंतर्गत 3 तालाबों की साफ सफाई और खुदाई कराए जाने की योजना पर कार्य चल रहा है.लेकिन कुछ स्थानों पर तालाबों को रैयती बताकर स्थानीय लोगों द्वारा कार्य को बाधित किया जा रहा है .जिसे लेकर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे :-अधिकतम बिजली बिल और सर्टिफिकेट केस से ग्रामीणों में उबाल, विधायक दीपक बिरुवा ने दिया अल्टीमेटम
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 24 इच्छापुर स्थित तालाब जीर्णोधार निर्माण में स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. तालाब खुदाई काम आदित्यपुर नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.इच्छापुर तालाब में आपत्ति डालने वालों के विरुद्ध अब नगर निगम द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने के तहत केस दर्ज कराया जाएग. गुरुवार को तालाब जीर्णोद्धार कार्य कराने पहुंचे आदित्यपुर नगर निगम के सहायक अभियंता सुरेंद्र महतो, सिटी मैनेजर अजय कुमार, कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारियों को कुछ लोगों द्वारा कार्य किये जाने से रोके जाने का प्रयास किया गया. इधर शुक्रवार को फिर से तालाब जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिसमें स्थानीय आरआईटी पुलिस से मदद ली जाएगी।
आदित्यपुर -गम्हरिया के तीन तालाब का होगा जीर्णोधार
आदित्यपुर नगर निगम द्वारा सरकार के आदेश पर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2, वार्ड संख्या 24 इच्छापुर और गम्हरिया स्थित तालाब की खुदाई कर गहरीकरण और जीर्णोधार का कार्य कराए जाने की योजना है. सरकार के आदेश पर उक्त कार्य को शीघ्र पूरा किया जाना है.
इसे भी पढे :-http://चाईबासा : नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत