जगन्नाथपुर (डांगवापोसी) : डांगवापोसी रेलवे खंड के अंतर्गत कार्यरत ट्रैक मेंटेनर पवन कुमार (ग्रेड पे 1800) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उनके रेलवे आवास नंबर E-11/3 में हुआ। जानकारी के अनुसार, क्वार्टर में पहले से ही बिजली के तारों में करंट आने की शिकायत थी, जिसकी सूचना पवन कुमार ने कई बार इलेक्ट्रिक विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
बताया गया कि बुधवार को पवन कुमार नहाने के बाद कपड़े सुखा रहे थे, तभी बिजली का तार अचानक टूटकर उन पर गिर गया। इससे उन्हें तेज करंट लगा और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना से रेलवे कर्मचारियों में शोक और आक्रोश दोनों व्याप्त है।
घटना के बाद ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने इलेक्ट्रिक विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। यूनियन के नेता चांद मोहम्मद ने कहा कि बरसात के मौसम में कई रेलवे क्वार्टरों में बिजली रिसाव और करंट आने की शिकायतें आम हैं, लेकिन विभाग ध्यान नहीं देता। यह हादसा उसी लापरवाही का नतीजा है।
उन्होंने मांग की कि डांगवापोसी ब्लॉक के सभी रेलवे क्वार्टरों की संपूर्ण जांच और मरम्मत तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
यूनियन ने यह भी चेतावनी दी कि जब तक इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक में चार रेलवे क्वार्टर हैं, जिनमें तीन ट्रैक मेंटेनर और एक अन्य कर्मचारी रहते हैं — सभी बिजली के खतरे के बीच मजबूरी में रह रहे हैं।