सात गांव के ग्रामीणों को मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से किया जाएगा जागरूक, 180 टीका सखियों को दिया गया है प्रशिक्षण

Chaibasa (Ashok Poddar):- जिले टोन्टो प्रखंड के बड़ा झींकपानी सानझींकपानी रमासाई दोकट्टा सालिकुटी डावडंगवा एवं कोंदवा गांव में कोरोना टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण पर जागरूक करने हेतु यूनिसेफ एआईएच एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर मुस्कान एक्सप्रेस को प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया. यह प्रचार प्रसार वाहन प्रधान अध्यापक भरत भूषण, भगत, दीपक, रोभन तिर्की, शिक्षिका नेहा गुप्ता, भंकर पाट दलाई, सरिता नायक, राजीव कुमार तिवारी, पुष्पा, दौलत सिंह यादव, पीतांबर प्रसाद इन सभी ने हरी झंडी दिखाकर मुस्कान एक्सप्रेस को रवाना किया. जो नियमित टीकाकरण एवं टीकाकरण पर जागरूक करने का काम करेगी.

यह कार्यक्रम यूनिसेफ एआईएच के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार के माध्यम से मुस्कान एक्सप्रेस का आयोजन किया गया. जहाँ 45 स्कूलों मे कोरोना टीकाकरण पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जहाँ बच्चों का प्रदर्शन अच्छा देखा गया है वैसे बच्चों को चिन्हित कर पुरस्कृत भी किया गया जिसके प्रधानअध्यापक को ब्लैक बोर्ड एवं चौक दे कर सम्मनित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सम्बंधित विषयो पर जागरूक कर लोगो की सहयता करनी है एवं स्कूली मे भी सुधार लानी है जिसके लिए कुल 180 टीकासखियों को गाँव गाँव मे समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *