चाईबासा : फुटपाथ में अपना जीवन गुजर बसर करने वाले लोगों के बीच गर्म कपड़ा का किया गया वितरण

Chaibasa : बढ़ती शीतलहरी ठंड को देखते हुए शहर चाईबासा के विभिन्न चौक चौराहे के सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना जीवन गुजर बसर करने वाले गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कल (सोमवार की) मध्य रात्रि लगभग 12:00 बजे से शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा के द्वारा आम शहर वासियों के सहयोग से गर्म कपड़ा का वितरण किया गया। विदित हो कि सृष्टि चाईबासा अपने स्थापना कल से ही समाज उपयोगी कार्यों में अपना योगदान देते आ रही है।

इसे भी पढ़े:-

झारखंड सरकार कुपोषण मिटाने के लिए प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी में बच्चों को दिया जाएगा अंडा, ठंड से बचने के लिए बच्चों को सरकार देगी गर्म कपड़ें

 सोमवार की मध्य रात्रि शहर चाईबासा के रेलवे स्टेशन के पास, मेरी टोला रोड, गुरुद्वारा रोड, गाड़ी खाना, मंगल हाट, बस स्टैंड के पास, सदर बाजार, पोस्ट ऑफिस चौक, नगाड़ा चौक, फुटबॉल स्टेडियम के पास, बड़ी बाजार, कोर्ट परिसर के पास आदि जगह में संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता अपने पुत्र श्रेयश कुमार गुप्ता के साथ मिलकर फुटपाथ पर सोए लोगों को उठाकर गर्म कपड़ा में स्वेटर, कंबल, टोपी, मौजा, जैकेट, पेंट, कमीज आदि का वितरण किया।

 संस्था के संस्थापक प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से शीतलहरी चल रही है, ऐसे में हम सभों का फर्ज बनता है कि गरीब असहाय लोगों को इस ठंड से राहत दिलाने हेतु अपना योगदान दे। विशेष रूप से उन सभी दाताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरी अपील को सुनते हुए अपने घरों से गर्म कपड़ा निकाल कर मुझे दिया और इन लोगों तक मैंने पहुंचाया।

http://झारखंड सरकार कुपोषण मिटाने के लिए प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी में बच्चों को दिया जाएगा अंडा, ठंड से बचने के लिए बच्चों को सरकार देगी गर्म कपड़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *