Chaibasa:- कुमारडूंगी प्रखंड के मुण्डासाई में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वज्रपात से 30 वर्षीय महिला सोमवारी सोय की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वज्रपात हुई उस समय महिला जंगल से वापस अपने घर लौट रही थी. तभी घर से लगभग एक सौ फीट की दूरी पर मैदान के समीप थी. वज्रपात के बाद वह उसकी चपेट में आकर घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी अंचल निरिक्षक लखींद्र माझी को दी. जिसके द्वारा कुमारडूंगी थाना को सूचना मिली. कुमारडूंगी थाना के एसआई टिंकु कुमार घटना स्थल पहुंच कर मृत्तका का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया.
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
