Adityapur: कैंसर मिटाओ अभियान के तहत हमेशा से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल ने मुखी समाज की महिला लक्ष्मी देवी का कैंसर का सफल ऑपरेशन मुफ्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार मरीज लक्ष्मी देवी ( 47 वर्ष) पति केदार मुखी आर्थिक रूप से काफी कमजोर होने कारण अपने पत्नी का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं थे , जिस कारण कैंसर के इलाज में विख्यात 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ ओ० पी ० आनंद से केदार मुखी ने संपर्क कर , इलाज करवा पाने में अपनी असमर्थता जताते हुए इलाज किये जाने का आग्रह किया I 111 सेव लाइफ हॉस्पिटलअपने मिशन ( मिशन दस्तक ) के तहत हमेशा कैंसर के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ साथ , सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर मुफ्त इलाज भी करता है I अस्पताल के पास विश्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ की टीम है I जिस मरीज को किसी नियम के कारण सरकारी सहायता का लाभ नहीं मिल पाता है , तो अस्पताल के तरफ से हर संभव मुफ्त इलाज उपलब्ध करवा दिया जाता है I इसी के तहत 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ ओ० पी ० आनंद ने इलाज की स्वीकृति प्रदान की 2 अगस्त को लक्ष्मी देवी का मुफ्त कैंसर का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया I