Jamshedpur :- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्वी सिंहभूम इकाई द्वारा राजधानी रांची में राजभवन के समक्ष तीन दिवसीय महापड़ाव में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से कूच किया. जिसमें मुख्य रूप से मज़दूर, छात्र व किसान शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:-
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय महा पड़ाव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि और सदस्य शामिल हो रहे हैं.
जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियों का दंश आम लोगों को झेलना पड़ रहा है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी व्याप्त है. उद्योग धंधे बंद होते जा रहे हैं. ऐसे में इस महा पड़ाव के माध्यम से राजभवन का घेराव किया जाएगा. महामहिम से केंद्र सरकार की नीतियों पर लगाम लगाने की मांग की जाएगी. ताकि आम लोग राहत की सांस ले सके