Chaibasa (चाईबासा): महिला कॉलेज चाईबासा में विकसित भारत युवा संसद 2025 के तहत दूसरे दिन युवा संसद का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा संसद के दूसरे दिन 75 युवाओं ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, संचालन समिति के डॉ सुचिता बाड़ा, डोरिस मिंज, सभी निर्णायक मंडली एवं महिला कॉलेज चाईबासा के सभी प्राध्यापक, सभी गैर शैक्षिक कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के डी.एस.डब्ल्यू. डॉ .एस.सी. दास, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ एम.ए. खान,कोल्हान विश्वविद्यालय के एन. एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ.दारा सिंह गुप्ता उपस्थित थे.

मौके पर डॉ दाश ( DSW, KU) ने कहा कि अभी के युवा संसद युवाओं को संसदीय शैली की बहस, चर्चा और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में शामिल होने का मंच प्रदान करता है.
प्रॉक्टर डॉ एम.ए.खान ने कहा कि युवाओं को अपने विचार रखने का ये बहुत ही अच्छा मंच है. उन्होंने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी.
आज के सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ 10 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया.
पश्चिमी सिंहभूम जिले से 10 प्रतिभागी चयनित
पश्चिमी सिंहभूम जिला के ओर से 10 प्रतिभागी चयनित किये गए. जिनमें (1)सोमा देवगम, (2)श्रेया अग्रवाल, (3)लक्ष्मी कुमारी झा (4)वाणी शंकर (5)ज्योति सवैयाॅ (6)प्रियंका कुमारी (7)शांति बानरा, (8)प्रियंका सोलंकी (9)सानिया कच्छप (10)पारस मणि केसरी शामिल हैं.
ये रहे उपस्थित
प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, संचालन समिति के डॉ सुचिता बाड़ा, डोरिस मिंज, जिला युवा अधिकारी (NYKS) से क्षितिज, निर्णायक मंडली, प्रो रिंकी दोराई, डॉ मन्मथ नारायण सिंह, डॉ विजय सिंह गागराई, विकास दोदराजका, सिद्धार्थ पड़ेया, महिला कॉलेज चाईबासा के सभी प्राध्यापक, सभी गैर शैक्षिक कर्मचारी, नेहरू युवा केंद्र से गिरिजानन्द रत्नाकर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://वसुदेव कुटुंबकम थीम के साथ जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन – thenews24live