Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद सभागार में जिला अध्यक्ष पद का चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशी लक्ष्मी सुरीन और लालमुनी पूर्ति ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम के नवनिर्वाचित 28 जिला परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया. चाईबासा भाग-1 की जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति व नोवामुंडी भाग-2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने जिला अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पर्चा भरा. जिला परिषद सदस्यों ने बारी बारी अपने अपने प्रत्याशियों को वोट डाले. वोटिंग के बाद जिला प्रशासन के द्वारा गणना किया गया. जिसमें दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट आए. इस प्रकार वोट टाई हो गया. वोट टाई होने के बाद लॉटरी से जीत हार का फैसला हुआ. जिसमें नोवामुंडी भाग-2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन विजयी रहीं.
इस दौरान सभी जिला परिषद सदस्य चुनाव में शामिल हुए. शत प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव प्रक्रिया के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतगणना हुई. मतगणना के दौरान कुल 28 वोट में दोनों उम्मीदवारों को 14–14 वोट ही हासिल हुआ. टाई के पश्चात जिला निर्वाचन जिलाधिकारी की ओर से निर्णय लिया गया कि लॉटरी की प्रक्रिया से निर्णय होगा. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसमें लक्ष्मी सुरेन की जीत हो गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई.