10 members of CPI (Maoist) surrender : चाईबासा पुलिस केंद्र में भाकपा माओवादी के 10 सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण, देखें Video

Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के समझ चाईबासा पुलिस केंद्र में आयोजित भाकपा माओवादी सामूहिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम के तहत 10 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के अधिकारीगण मौजूद थे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6YEbZKn-cYg[/embedyt]

कोल्हान एवं सारंडा क्षेत्र में सक्रिय भाकपा माओवादी 15 सदस्यों का झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण

चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरकार की पुनर्वास नीति की सफलता और पुलिस की लगातार कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है. राज्य में बड़े पैमाने पर आईपीएस के तबादले के बाद यह पहली सरेंडर है, जिसमें नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए है. इसमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली है.

आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सली

इन्होंने किया आत्मसमर्पण :

रांदो बोइपाई उर्फ, कांति बोईपाई गोइलकेरा, गार्दी कोड़ा (20 वर्ष) गांधी टोला टोंटो, जॉन उर्फ जोहर पुरती (20 वर्ष) गितिलगुतु टोला टोंटो, निरसो सिदू उर्फ आशा उर्फ निराशा (20 वर्ष) छोटानागरा, घोनोर देवगम (18 वर्ष) सारजोमबुरू टोंटो, गोमेया कोड़ा उर्फ टारजन (20 वर्ष) गोइलकेरा, कैरा कोड़ा (20 वर्ष) टोंटो, कैरी कायम उर्फ गुलांची (22 वर्ष) चाईबासा, सावित्री गोप उर्फ मुतुरी उर्फ फुटबाल (18 वर्ष) गोइलकेरा, प्रदीप सिंह मुंडा तमाड़

3 वर्षों में 26 नक्सली हुए मुख्यधारा में शामिल :

विगत 3 वर्ष में पुलिस व सुरक्षा बलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान व दबाव का परिणाम रहा कि इस अवधि में 26 नक्सली राज्य की आत्मसर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं.

http://Big breaking : चाईबासा पुलिस केंद्र में भाकपा माओवादी के 10 सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण