Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के समझ चाईबासा पुलिस केंद्र में आयोजित भाकपा माओवादी सामूहिक आत्मसमर्पण कार्यक्रम के तहत 10 नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. इस दौरान झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के अधिकारीगण मौजूद थे.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6YEbZKn-cYg[/embedyt]
कोल्हान एवं सारंडा क्षेत्र में सक्रिय भाकपा माओवादी 15 सदस्यों का झारखण्ड पुलिस एवं सीआरपीएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण
चाईबासा स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरकार की पुनर्वास नीति की सफलता और पुलिस की लगातार कार्रवाई का परिणाम माना जा रहा है. राज्य में बड़े पैमाने पर आईपीएस के तबादले के बाद यह पहली सरेंडर है, जिसमें नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए है. इसमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली है.











