Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिले के लिए एक गर्व का क्षण सामने आया है, जब जिले के सात उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन झारखंड जूनियर अंडर-17 बालक फुटबॉल टीम में किया गया है. ये खिलाड़ी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बीसी रॉय ट्रॉफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता अमृतसर, पंजाब में आयोजित की जा रही है.
चयनित सभी खिलाड़ी सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चाईबासा में निबंधित हैं, और उन्होंने विभिन्न जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर यह स्थान हासिल किया है.
टीम में चुने गए खिलाड़ियों के नाम :
प्रिंस बीरूवा, महीदास बास्के और मनोज हेंब्रम (मिडफील्डर)
मनोरंजन चम्पिया (स्ट्राइकर)
विजय हेंब्रम (डिफेंडर)
मनसुख राहुल सोय (लेफ्ट विंगर)
चंदन मुर्मू (राइट विंगर)
सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की है. साथ ही उम्मीद जताई है कि ये युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने खेल से जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
इन खिलाड़ियों के चयन से जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और फुटबॉल को लेकर स्थानीय स्तर पर उत्साह में और वृद्धि होगी.
अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका का चाईबासा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत