आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गौरव और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों और संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और देश के अमर शहीदों को नमन किया गया।
विज्ञापन:-



























ASIA परिसर में भव्य समारोह






गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ भव्य झंडारोहण समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के उद्यमी, एसोसिएशन के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के गूंज से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में लघु उद्योगों की भूमिका और संवैधानिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजन
उधर, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में भी गणतंत्र दिवस का उत्सव गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस.एन. ठाकुर ने विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति अटूट निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई।







