
यहां देश की सेवा और सुरक्षा में तैनात सैनिकों को देख गर्व से सभी का सीना चौड़ा हो गया. रंगरेटा महासभा के सदस्यों ने हाथों में तिरंगा लिए न सिर्फ परेड देखी बल्कि भारत माता की जयकारे से क्षेत्र को गुंजायमान भी किया. संगत को विभिन्न गुरूद्वारों और सिख धर्म के इतिहास की जानकारी के साथ-साथ देशभक्ति से जोड़ने का यह तरीका रंगरेटा महासभा की कार्यशैली पर चार चांद लगा रहा है.Whatsapp Us