Adityapur -Gamharia peace committee meeting: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस को लेकर आदित्यपुर -गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, शांतिपूर्वक मनाएं रामोत्सव, धार्मिक उन्माद फैलानेवालों पर रखें कड़ी नजर

 

 

 

 

 

Adityapur: अयोध्या में कल 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

 

गम्हरिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई पंचायत के मुखिया एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सभी सदस्यों से 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई जिसमें सदस्यों ने बताया कि मंदिरों में पूजा पाठ के अलावा शोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। वहीं थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएं एवं शांति व्यवस्था कायम रखें उन्हें थाना की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी। वहीं इस मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

 

 

आदित्यपुर थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को मनाने में प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान अगर कहीं भी कोई अवांछित सूचना मिले तो तत्काल थाना एवं प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने लोगों से धर्म अथवा भाषा के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी हरगिज नहीं करने की अपील की। यहां मंदिरों में होने वाली पूजा अर्चना को शांति पूर्वक संपन्न कराने पर भी बल दिया। थाना प्रभारी में कहा की बगैर परमिशन कोई जुलूस नहीं निकालने। समितियों से आग्रह किया गया की एसडीएम कार्यालय में किसी तरह की कार्यक्रम की पूर्व सूचना देकर परमिशन ले लें। कहा की किसी भी परिस्थिति में धार्मिक उन्माद फैलाने वाला गाना को हरगिज नहीं बजाएं।

इस दौरान शांति समिति के सदस्यों से क्षेत्र में मना रहे राम उत्सव के विषय में जानकारी ली। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा भी उन्हें इस उत्सव को लेकर उस दिन के पूजा पाठ, जुलूस आदि की विस्तृत जानकारी दी। शांति समिति के सदस्यों ने 22 जनवरी को शांतिपूर्वक ढंग से रामललला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को शांति और उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अधिवक्ता ओमप्रकाश, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, जगदीश नारायण चौबे, सुनील श्रीवास्तव, शेख हसन, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *