Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायग्नल रोड में अतिक्रमण हटाने गए जेएनएससी (JNAC) की टीम का विरोध करना व्यापारियों को महंगा पड़ गया. विरोध करने पर जेएनएससी की टीम और मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों की जमकर लाठी से पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कस्टमर बन SDO पहुंची डांस बार, रंगे हाथों पकड़ाई 10 बार डांसर
इधर, व्यापारियों को जबरन गाड़ियों में भर कर थाना ले जाने और अपराधियों की तरह व्यवहार किये जाने का विरोध करते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दोपहर के समय डायग्नल रोड के सुरेश सिंथोलिया बिल्डिंग के समीप किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में जेएनएससी की टीम पहुंची थी. इसी दौरान अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया जाने लगा तभी व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और नोटिस दिखाने की मांग करने लगे. नोटिस की मांग कर ही रहे थे कि तब तक अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते लाठी चार्ज कर दी.
लाठीचार्ज करते हुए जवानों ने व्यापारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में कई व्यापारियों को चोट भी लगी. वंही विरोध कर रहे व्यापारियों को गाड़ी में बैठकर थाना ले गई. इसे लेकर व्यापारियों ने थाना में विरोध दर्ज की.
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने इस मामले में विरोध जताते हुए कहा की यह घटना काफी निंदनीय है व्यापारी गण सर्वांगीण विकास में हमेशा सहयोग करते हैं ऐसे में JNAC की टीम अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा के पीटा जाना यह पूर्व से ही सोची समझी रणनीति के तहत की गई है उन्होंने यह भी कहा चेंबर ऑफ कॉमर्स कभी भी अतिक्रमण के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर इस तरह की बात विभाग के सामने थी तो पूर्व में इसकी सूचना देनी चाहिए थी एक समय सीमा तय करनी थी उसके बाद कार्रवाई की जाती तो उचित था लेकिन अचानक इस तरह से लाठी चार्ज कर देना यह सरासर गलत है चेंबर ऑफ कॉमर्स उपायुक्त से शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करेगा
http://जमशेदपुर : शक में चला दी गोली, पुलिस ने दो भाइयों गिरफ्तार कर भेजा जेल