Saraikela(सरायकेला): पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को मजना घाट सरायकेला (चाईबासा मुख्य पथ) से तेलाईडीह (चाईबासा सरायकेला मुख्य पथ) भाया सिदाडीह तक 14.08 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर प्रारंभ कराया। लगभग 35 करोड़ की लागत से यह सड़क एक साल में बनकर तैयार होगा और प्रत्येक दिन हजारों लोगों को इससे लाभ मिलेगा।
भूमि पूजन के पश्चात मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यह राज्य सरकार के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना मे से एक है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में यातायात को सुगम करने की योजना बनाया जा रहा है और गांव को प्रखंड से एवं प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने का कार्य चल रही हैं, ताकि लोग सुगम तरीके से हो आना-जाना कर सके। उन्होंने कहा कि खरकाई नदी पर तीन-तीन बराज बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को पर्याप्त रूप से पानी मिल सके और खेती के लिए किसानों को वर्षा पर निर्भर ना होना पड़े ।उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के किसानों को हर माह सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा, किसान एक बार नहीं बल्कि पूरे साल भर कृषि उत्पादन का लाभ उठा सकेंगे। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ,विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य समेत अन्य उपस्थित रहे।