Adityapur: 111सेव लाइफ हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉक्टर ओ पी आनंद का रिसर्च पेपर वर्ल्ड जर्नल ऑफ़ गस्ट्रोएंटेरोलोजी सर्जरी नामक अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है. जिसे अमेरिका सरकार द्वारा संचालित मेडिकल रिसर्च वेबसाइट ncbi.nlm.nih.gov पर पढ़ा जा सकता है I
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ ओपी आनंद ने कहा कि इनकी मेडिकल पढाई यूरोप के दोनेत्सक नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से हुई है। जिसका वर्ल्ड डब्लूएचओ रैंकिंग 27 था, इन्होंने ने झारखंड जैसे साधन सुविधा में कमज़ोर इलाक़े में काम कर हज़ारो मरीज़ों को जीवनदान दिया है। जिस अनुभव के आधार पर अब अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय रिसर्च टीम में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।इनका सम्मिलित रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ है I एक व्यवस्थापक और चिकित्सक के रूप में काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर के रूप में ख्याति प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है I इस रिसर्च टीम मे विभिन्न देशों के 30 डॉक्टर शामिल है। जिसमे मुख्य भूमिका में अमेरिका के 5 डॉक्टर है। जो हावर्ड और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं I
अंतरराष्ट्रीय रिसर्च टीम का हिस्सा होने का सबसे बड़ा फायदा तो ये हुआ की मेडिकल फिल्ड के उन दिग्गजों से संपर्क और सीखने का मौका मिले जिनके पास मेडिकल साइंस की आधुनिकतम जानकारी हैं।
झारखंड में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा में होगी आसानी
डॉ ओपी आनंद ने कहा कि रिसर्चर के रूप में हर विश्वस्तरीय संस्थान कई तरह के मौके उपलब्ध कराते रहेंगे, फिलहाल हावर्ड मेडिकल स्कूल से क्लिनिकल रिसर्चर के रूप में जुड़ने का ऑफर हैं। रिसर्च पेपर अमेरिका के ऑफिसियल मेडिकल रिसर्च साईट पर सुशोभित हो रहा है। इस अनुभव एवं सहयोग से झारखण्ड में उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में आसानी होगी जिसका लाभ यहाँ के लोगो को मिलेगा I