Saraikela(सरायकेला): पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को मजना घाट सरायकेला (चाईबासा मुख्य पथ) से तेलाईडीह (चाईबासा सरायकेला मुख्य पथ) भाया सिदाडीह तक 14.08 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर प्रारंभ कराया। लगभग 35 करोड़ की लागत से यह सड़क एक साल में बनकर तैयार होगा और प्रत्येक दिन हजारों लोगों को इससे लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े: Adityapur Champai Soren Meeting: नगर निगम विकास योजना के समीक्षा बैठक में शामिल हुए मंत्री चंपई सोरेन, जिंदल एजेंसी अधिकारी को लगाई फटकार
